Corona: भारत में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, इस नए वेरिएंट के मिले 610 केस; केंद्र का राज्यों से मॉक ड्रिल का आह्वान

Coronavirus Update in India: भारत में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 मरीज उत्तर भारत से थे. वहीं इसी अवधि में देश में 1805 नए मरीज सामने आए. दुनिया की बात करें तो पिछले 7 दिनों में 6.57 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान दुनिया में कोरोना से 4338 लोगों की मौत भी हो गई. 

सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus Update in India) के कुल सक्रिय केस 10 हजार 300 हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 2471 केस केरल के हैं. उसके बाद महाराष्ट्र में 2117, गुजरात में 1697, कर्नाटक में 792, तमिलनाडु में 608, दिल्ली में 528 मामले सामने आए हैं.  पिछले 24 घंटों मे जिन राज्यों से मौते दर्ज हुई है, उसे देखकर लगता है कि कोरोनावायरस दक्षिण और मध्य भारत के बाद अब उत्तर भारत में भी हावी हो रहा है. यूपी, चंडीगढ़, हिमाचल और गुजरात से एक एक मौत दर्ज हुई है. इसके अलावा केरल ने दो पुरानी मौतों को भी बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों में दर्ज किया है.