माफिया अतीक अहमद के भाग्य पर आज होने जा रहा है बड़ा फैसला, परिवार वालों की अटकी सांसें

Umesh Pal Kidnapping Case Latest Update: माफिया सरगना अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाकर प्रयागराज की नैनी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. उसके भाई अशरफ को भी बरेली से लाकर नैनी जेल में रखा गया है. दोनों को जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. अतीक अहमद को मंगलवार सुबह MP-MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां पर अदालत उमेश पाल अपरहरण केस में फैसला सुनाएगी. इसी केस में अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के भाई अशरफ की भी कोर्ट में पेशी होनी है.

अतीक अहमद ने उमेश पाल का कर लिया था अपहरण

आरोप है कि 28 फरवरी 2006 को बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Kidnapping Case) को पूर्व सांसद अतीक अहमद (Ateeq Ahmed), उसका भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ अपने साथियों के साथ अपहरण कर अपने कार्यालय में ले गए थे. उमेश पाल ने अपहरण की इस घटना के बाद अतीक अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.