उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, बुधवार और एकादशी का योग होने से इस दिन विष्णुजी के साथ ही गणेश जी और बुध ग्रह की पूजा भी करनी चाहिए। हिन्दी पंचांग के एक माह में दो पक्ष होते हैं और दोनों पक्षों में एकादशी आती है। इस तरह 12 माह में कुल 24 एकादशियां हैं। जिस वर्ष में अधिकमास होता है, तब वर्ष में 26 एकादशियां आती हैं।
स्कंद पुराण के वैष्णव खंड में एकादशी महात्म्य अध्याय है, जिसमें इस व्रत से जुड़ी खास बातें बताई गई हैं। एकादशी व्रत करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है और जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है। एकादशी व्रत और पूजा के बाद दान-पुण्य भी करना चाहिए।