ओबेदुल्लागंज संवाददाता,,,,
जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं रिसर्च सेंटर बाईपास संस्था द्वारा तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में 11 नल जल योजना ग्रामों के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य, पंप चालक स्व सहायता समूह सदस्य तथा आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे ।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से श्याम डोले ,गया प्रसाद गर्ग, भूमिका यादव ,गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस के संग मुख्य रूप से जल जीवन मिशन की आवश्यकता मुख्यधारा पर चर्चा की गई इसके पश्चात स्त्रोत को स्थाई बनाने हेतु गांव में वर्षा के जल को जगह-जगह रोकना अति आवश्यक है इस हेतु समुदाय को मिलकर कार्य करना होगा जल संरक्षण पर विशेष वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।
जल गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट का उपयोग भी सिखाया गया किट विभाग द्वारा हर ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाई जा रही है समस्त प्रतिभागियों को रोचक विधि से सीखने हेतु खेल गोल गोल रानी खिलाया गया प्रशिक्षण के रूप में बाईपास संस्था की ओर से अखिलेश सिंह यादव ,आदित्य सिंह, सुयश चतुर्वेदी ,सतीश सैनी, अनिल कुमार मूलचंद ने प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण का उद्देश्य समुदाय को हर घर जल के संकल्प को साकार बनाना है ।
प्रशिक्षण हेतु जनपद पंचायतओबेदुल्लागंज द्वारा प्रशासकीय सहयोग उपलब्ध करवाया जा रहा है।